Monday, September 28, 2009

जब हम-----

इश्क में थे हम तो सब अच्छा लगता था।
क्या कहें दर्द का सबब अच्छा लगता था॥

मत दो इल्ज़ाम हमे, ये जानते हो तुम भी।
तुम्हारा रूठना हमे कब अच्छा लगता था॥

मिट गए थे तुम्हारे लिए,उस दौर की बात है।
क़यामत भी हम को जब अच्छा लगता था॥

बताये हम तुम्हे के गुस्से मे तुम्हारा।
वो हाथ झटकना हमको तब अच्छा लगता था.....




No comments: