जिंदगी रेत की मानिंद हाथो से फिसलती चली गई ।
होश आया तो हाथ खाली मिली वंहा कुछभी नथा।
मन के समंदर मैं शब्दों के कारवां आते चले गए,
कागज़पर उतारा तो वांहा शब्द ही न थे ।
कहने को तो हम अपनोके बीच थे ,
तन्हाई मैं पुकारा तो अपना कोई नथा ।
यू तो खड़े है हम एक गुलिस्तां मैं,
जिंदगी जो महेका दे ऐसा कोई गुल नथा....
होश आया तो हाथ खाली मिली वंहा कुछभी नथा।
मन के समंदर मैं शब्दों के कारवां आते चले गए,
कागज़पर उतारा तो वांहा शब्द ही न थे ।
कहने को तो हम अपनोके बीच थे ,
तन्हाई मैं पुकारा तो अपना कोई नथा ।
यू तो खड़े है हम एक गुलिस्तां मैं,
जिंदगी जो महेका दे ऐसा कोई गुल नथा....
No comments:
Post a Comment